हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
पूर्वर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य सपा नेता कर रहे हैं ।इसके लिए वह 1 महीनों से गांव बाजार व कस्बों में (काम बोलता है )सरकार की उपाधियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं तथा आने वाले समय में वोट की अपील भी कर रहे हैं।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशानुसार समाजवादी लोगों , किसान,मजदूर, दलित, पिछड़े वर्ग के साथ मिलकर विकासखंड भादर के ग्रामसभा भावापुर में सपा नेता मुकेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र वितरित किया ।
(फोटो-आवाहन पत्रिका को वितरित करते सपा नेता मुकेश यादव व उनके साथी)
मुकेश यादव ने कहा आह्वान पत्रिका में समाजवादी सरकार में किये गए कार्यो का विवरण है।बीजेपी सरकार जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के कार्यो पर सिर्फ फीता काटने का काम कर रही हैऔर समाजवादी सरकार में किये गए कामो पर अपना बोर्ड़ लगा कर जनता को गुमराह कर अपना काम बताकर प्रचार कर रही है।बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों पर सिर्फ पर्दा डाल रही है। डीजल और पेट्रोल के दाम मंहगाई आसमान छू रहे हैं।बीजेपी की योगी ,मोदी सरकार में किसान, कामगार,श्रमिक और नौजवान सबसे ज्यादा परेशान है। इस अवसर पर विवेक उपाध्याय, नरेंद्र यादव,अतुल मिश्रा, अवनीश कोरी, विशाल शुक्ला सहित अनेक साथी मौजूद थे।
अमेठी।
पूर्वर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य सपा नेता कर रहे हैं ।इसके लिए वह 1 महीनों से गांव बाजार व कस्बों में (काम बोलता है )सरकार की उपाधियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं तथा आने वाले समय में वोट की अपील भी कर रहे हैं।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशानुसार समाजवादी लोगों , किसान,मजदूर, दलित, पिछड़े वर्ग के साथ मिलकर विकासखंड भादर के ग्रामसभा भावापुर में सपा नेता मुकेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र वितरित किया ।
(फोटो-आवाहन पत्रिका को वितरित करते सपा नेता मुकेश यादव व उनके साथी)
मुकेश यादव ने कहा आह्वान पत्रिका में समाजवादी सरकार में किये गए कार्यो का विवरण है।बीजेपी सरकार जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के कार्यो पर सिर्फ फीता काटने का काम कर रही हैऔर समाजवादी सरकार में किये गए कामो पर अपना बोर्ड़ लगा कर जनता को गुमराह कर अपना काम बताकर प्रचार कर रही है।बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों पर सिर्फ पर्दा डाल रही है। डीजल और पेट्रोल के दाम मंहगाई आसमान छू रहे हैं।बीजेपी की योगी ,मोदी सरकार में किसान, कामगार,श्रमिक और नौजवान सबसे ज्यादा परेशान है। इस अवसर पर विवेक उपाध्याय, नरेंद्र यादव,अतुल मिश्रा, अवनीश कोरी, विशाल शुक्ला सहित अनेक साथी मौजूद थे।
No comments
Post a Comment