लखनऊ।
यूपी के लखनऊ जिले के काकोरी स्थित सेंट क्लीयरस कान्वेंट स्कूल के सीबीएसई बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणामों में रहा शानदार प्रदर्शन जिसमें काकोरी की छात्रा निदा मंसूरी ने सीबीएसई में 94% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
वही परीक्षा परिणामों से सेंट क्लीयरस कान्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे तो वहीं उनके अध्यापक और अध्यापिका के चेहरे पर भी सफलता की खुशी दिखाई दी !
पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए शत-प्रतिशत परिणाम के साथ इन छात्र-छात्राओं के अच्छे दिनों के आने का शुभ संकेत के साथ आगे का लक्ष्य निर्धारित कर दिया सीबीएसई बोर्ड में निदा मंसूरी ने 94% अंक प्राप्त कर सेंट क्लीयरस कान्वेंट स्कूल के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया। आज हमारी बेटी ने 94% अंकों के साथ अपने नाम के साथ साथ हमारा नाम भी समाज में रोशन कर दिया है हमारे सभी अभिभावकों से अपील है कि वह अपने बेटी रखा बेटियों को समान रूप से शिक्षा दें बेटी कहीं भी बेटों से कम नहीं है।
यूपी के लखनऊ जिले के काकोरी स्थित सेंट क्लीयरस कान्वेंट स्कूल के सीबीएसई बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणामों में रहा शानदार प्रदर्शन जिसमें काकोरी की छात्रा निदा मंसूरी ने सीबीएसई में 94% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
वही परीक्षा परिणामों से सेंट क्लीयरस कान्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे तो वहीं उनके अध्यापक और अध्यापिका के चेहरे पर भी सफलता की खुशी दिखाई दी !
पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए शत-प्रतिशत परिणाम के साथ इन छात्र-छात्राओं के अच्छे दिनों के आने का शुभ संकेत के साथ आगे का लक्ष्य निर्धारित कर दिया सीबीएसई बोर्ड में निदा मंसूरी ने 94% अंक प्राप्त कर सेंट क्लीयरस कान्वेंट स्कूल के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया। आज हमारी बेटी ने 94% अंकों के साथ अपने नाम के साथ साथ हमारा नाम भी समाज में रोशन कर दिया है हमारे सभी अभिभावकों से अपील है कि वह अपने बेटी रखा बेटियों को समान रूप से शिक्षा दें बेटी कहीं भी बेटों से कम नहीं है।
No comments
Post a Comment