देश

national

आरटीसी सीआरपीएफ त्रिसुन्डी जवानों द्वारा अमेठी में किया गया बृहद वृक्षारोपण

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।

संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय  सूर्य नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के शुरुआत में  आसलदेव इंटर कालेज पीपरपुर से हुई जहाँ कुल 250 पौधा लगाया गया।इसी प्रकार ग्राम सभा कल्याणपुर में लगभग 1500 पौधे एवं नगरडीह ग्राम सभा मे कुल 1200 पौधे लगाए गए। कमांडेन्ट श पूर्ण सिंह धर्मशक्तू के दिशा निर्देषन में ये कार्यकम हुआ। मुख्य अतिथि उप कमांडेन्ट राजेश कुमार सिंह ने पौधा लगाकर शुरुआत की तथा बताया कि आरटीसी सीआरपीएफ द्वारा कुल 19 गाँव मे ये अभियान चलाया जा रहा है। 
                                       (फोटो -पौधरोपण करते सीआरपीएफ के जवान)
जिसके लिए अलग अलग क्षेत्र में नोडल अधिकारी अपने टीम के साथ इस पुण्य कार्य को अंजाम दे रहे है। इन क्षेत्र के कुल 10 पंचायतों के नोडल अधिकारी  प्रवेन्द्र कुमार एवं  विनायक रंजन सहायक कमांडेन्ट हैं। जिनके कुशल निगरानी में ये अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर अमेठी के फारेस्ट रेंजर मोहम्मद अकबर, प्रशिद्ध समाजसेवी डॉ सुधाकर सिंह,स्कूल के प्रधानाचार्य , ग्राम प्रधान,समाजसेवी, इंस्पेक्टर गोरख नाथ, आलोक त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह समेत आस पास के सैकड़ो सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क समेत सभी आवश्यक उपाय किये गए थे। 

जिन ग्रामीणों के पास मास्क नही थे उन्हें मास्क देकर कार्यक्रम में आने दिया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी एवं कार्मिक सभी ग्रामीणों को पौधा लगाने एव उसके देखरेख के बारे में समझाते दिखे ,जिससे ये पौधे कल पेड़ का रूप ले सकें। सीआरपीएफ की नोडल अधिकारियों ने गांव गांव जाकर ग्रामीणों से उनके आधार कार्ड लेकर निशुल्क पौधे वितरित किए तथा उन्हें उचित देखभाल करने की सलाह भी दी। सीआरपीएफ के जवानों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगवाने का कार्य अत्यंत सराहनीय है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group