लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद में सभी ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर पेड़ लगाए गए । विकासखंड मलिहाबाद में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 5 जुलाई 2020 को ग्राम पंचायत सेंधरवा मे चारागाह स्थल पर 2500 पौधे लगाने का कार्य मलिहाबाद की विधायिका श्रीमती जयदेवी कौशल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ ।
उनके द्वारा पीपल का पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा उपस्थित श्रमिकों को मास्क वितरण किया गया एवं साथ ही समूह की महिलाओं को पौध वितरित कर वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया। खंड विकास अधिकारी डॉक्टर संस्कृता मिश्रा ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण हेतु पौधों की सुरक्षा के प्रति लोगों को सचेत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिरुद्ध केलकर सचिव अमरदीप वर्मा व प्रधान रिजवान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment