कानपुर।
एस आर बी एस , क्राइस्ट चर्च कालेज कानपुर,एस एस कालेज शाहजाहपुर, तथा प्रज्ञा परिषद ने संयुक्त रूप से १३-१८,जुलाई २०२० तक एक जैव वैज्ञानिकों,शिक्षकों तथा विज्ञान के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक लेक्चर शृंखला आयोजित की ।एस आर बी एस के अध्यक्ष डा आदर्श पाण्डेय ने बताया । इस शृंखला के पांचवे दिन कानपुर, के एस एन सेन बालिका पी जी कॉलेज के वनस्पतिविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डा प्रीति सिंह ने विभिन्न प्रकार के वाइरस शीर्षक पर व्याख्यान दिया।
व्याख्यान में वाइरस के इतिहास, पहचान, प्रकार, सुरक्षा तथा सावधानियों की चर्चा की ।ये वाइरस आज से नहीं १२०० ईसापूर्व से निरंतरआते रहे हैं और अनेक जिंदगियो को लीलते रहे है।किसी भी वाइरस की कोई दवा नहीं होती परन्तु उसको वैक्सीन के द्वारा प्रतिरक्षित किया जा सकता है या अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर इनसे बचा जा सकता है । अर्थात् जब तक वैक्सीन नहीं आता तब तक उनके अनुसार सावधानी ही सुरक्षा का मूल मन्त्र है। स्वयं को और दूसरे को सुरक्षित रखने का प्रयास करें और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।
No comments
Post a Comment