लखनऊ।
लायंस क्लब लखनऊ अवध लखनऊ समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा व प्राकृतिक संतुलन अभियान के अंतर्गत आज अपराह्न 12 बजे सेक्टर एल आशियाना के शिव मंदिर पार्क में वृक्षारोपण का कार्य द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट कन्वेनर गवर्नर (वी डी जी 2) लायन बी एन चौधरी के द्वारा किया गया l
इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट लायन एस के मुखर्जी ,क्लब सेकेरेट्री लायन मनीष अरोड़ा ,लायन वृजेन्द्र श्रीवास्तव ,लायन के एस लूथरा , लायन मनीषा खरे ,कैप्टन राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी , राम देव शुक्ला ,एस एन श्रीवास्तव ,आशुतोष भटनागर , इंडेविन टाइम्स के वरिष्ठ संपादक आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कश्यप, अंकित रावत आदि उपस्थित रहे। सभी लोगों ने पर्यावरण सुरक्षा व प्राकृतिक संतुलन अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण में सहयोग किया।
No comments
Post a Comment