लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला अधिवक्ता ने एक सीनियर अधिवक्ता पर जूस में नशीला पदार्थ देकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह चौहान पर रेप करने का आरोप लगाते हुए विभूति खंड में एफआईआर दर्ज कराई हैं।
महिला अधिवक्ता का आरोप है कि शुक्रवार सुबह 11.20 बजे मैं फाइल के सिलसिले में अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह चौहान के चैंबर गोमती टिम्बर पहुंची। वहां बातचीत होने के बाद उन्होंने मुझे सेब का जूस पिलाया। मुझे स्वाद कुछ अजीब लगा तो वह बोले जूस पुराना है और स्वाद ऐसा हो होता है।
उसने कहा कि मुझे चक्कर आने लगा तो वो मुझे वॉशरूम ले गए, जहां मैंने अपना होश खो दिया। उसके बाद उन्होंने मेरे ऊपर व्हिस्की जैसा कुछ डाला। मेरे चिल्लाने के बाद भी मुझे नहीं छोड़ा। ढाई बजे मुझे जब होश आया तब मैं वहां से भागकर अपने घर आई।
इस मामले में विभूतिखंड एसओ का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई आगे की कार्यवाही की जा रही है।
No comments
Post a Comment