हरदोई।
भरावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महुआडांडा में मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई।
स्कूल में शिक्षकों ने कलाम की चित्र पर पुष्प अर्पित किया इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सहायक अध्यापक सरोज कुमार सुभाग्या वर्मा पिंकी यादव व शिक्षा मित्र कौशलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने कहा कि अब्दुल कलाम ने यह साबित कर दिया कि गरीबी अभिशाप नहीं है दिल में जज्बा अगर हो तो कोई भी मंजिल पा सकते हैं सहायक अध्यापक सरोज कुमार ने अब्दुल कलाम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलाम साहब एक अत्यंत गरीब परिवार में जन्मे पर दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण वह मिसाइल मैन से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। अपने जीवनकाल में गरीबी को कभी अभिशाप नहीं बनने दिया। साथ ही पूरे जीवन सादगी से गुजारी सहायक अध्यापक पिंकी यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी आज युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। शिक्षा मित्र कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने भी कलाम के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
No comments
Post a Comment