लखनऊ।
अभूतपूर्व तैयारी में जुटी योगी सरकार
भूमि पूजन के अभूतपूर्व बनाने के लिए योगी सरकार जुट गई है। रंग-रोगन, सजावटों, मेहमानों और परंपराओं के जरिए तो इस अवसर को खास बनाया ही जाएगा, अयोध्या के बुनियादी विकास का भी खाका तैयार है। पीएम के हाथों जिन योजनाओं का लोकार्पण कराया जाएगा व जिनका शिलान्यास होना है दोनों ही बुनियादी सुविधाओं व पर्यटन से जुड़ी हुई हैं। पीएम अयोध्या नगर निगम में पेयजल योजना फेज-3, तुलसी स्मारक भवन के आधुनिकीकरण, रामकथा पार्क के विस्तारीकरण व अयोध्या अकरबपुर-बसखारी मार्ग के फोर लेन के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर शहनवाजपुर के पास लगभग 600 एकड़ की टाउनशिप आवास विकास परिषद विकसित करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवर को खुद दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।
तीन चरणों में होगा काम
अयोध्या के संपूर्ण विकास बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तीन चरणों में काम होगा। पहले चरण में होने वाले कार्यों में सहादतगंज से नयाघाट मार्ग को फोर लेने बनाया जाना भी शामिल है। इस दौरान जो दुकानें विस्थापित होंगी उनके लिए शापिंग कांप्लेक्स बनाने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग, बस स्टैंड, जन व पर्यटन सुविधाओं का विकास होगा। वहीं नवाबगंज से विक्रमजोत तक अयोध्या बाईपास भी बनाने का प्रस्ताव है। एनएचआई की इस परियोजना का पीएम शिलान्यास भी कर सकते हैं। अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग से एयरपोर्ट तक का रास्ता भी फोरलेन होगा।
No comments
Post a Comment