पटना
बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को कोरोना से पीएमसीएच एक डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक का नाम डॉक्टर एनके सिंह है जो पीएमसीएच के ईएनटी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर थे।
तबीयत बिगड़ने पर एक हफ्ते पहले एनके सिंह को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वे हार्ट के मरीज थे और पहले सर्जरी भी हुई थी। डॉ. एनके सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है।
इससे पहले सोमवार को गया के एक डॉक्टर की पटना एम्स में मौत हो गई थी। 57 साल के डॉ. अश्विनी ननकुलियार मूल रूप से गया के रामधनपुर के रहने वाले थे। वे फिजिशियन थे। गया में ही नई गोदाम मोहल्ले में निजी प्रैक्टिस करते थे। उन्हें 2 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था।
No comments
Post a Comment