देश

national

पाकिस्‍तान ने चीन को दिया बड़ा झटका,बैन क‍िया बीगो ऐप

इस्‍लामाबाद
पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने अपने 'सदाबाहार दोस्‍त' चीन को बड़ा झटका दिया है। भारत के बाद अब पाकिस्‍तान ने भी चीन के बीगो (Bigo) ऐप को बैन कर दिया है, वहीं टिकटॉक को अंतिम चेतावनी दी है। पाकिस्‍तान ने अश्‍लील और अनैतिक सामग्री द‍िखाने पर यह बैन लगाया है। इससे पहले पाकिस्‍तान ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था।
पिछले हफ्ते ही लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करके टिकटॉक पर तत्‍काल बैन लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने कहा था कि यह ऐप आधुनिक समय में बहुत बड़ी बुराई है। उन्‍होंने कहा कि टिकटॉक सो‍शल मीडिया पर प्रसिद्धी और रेटिंग की लालच में पोर्नोग्राफी का बड़ा स्रोत बन गया है। पाकिस्‍तान सरकार की ओर से जारी शिकायत में कहा गया है कि टिकटॉक और बीगो के बारे में समाज के विभिन्‍न तबकों से शिकायत मिली थी।

पाकिस्‍तान सरकार ने कहा क‍ि दोनों ही ऐप की ओर से आया जवाब संतोषजनक नहीं है। इसके बाद सरकार ने बीगो को बैन कर दिया और टिकटॉक को अंतिम चेतावनी दी गई है। इससे पहले इमरान खान सरकार ने ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम पबजी पर प्रतिबंध का ऐलान किया था। सरकार ने इस गेम को इस्लाम विरोधी बताते हुए कहा था कि इस गेम से युवाओं को लत लग जाती है।

सरकार ने यह भी कहा कि इस गेम के कारण युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी के अनुसार, पाकिस्तान में पबजी के कारण युवाओं पर कई तरह के मानसिक दबाव पड़ रहे हैं। ऐसे में युवाओं में आत्महत्या के मामसे भी तेजी से बढ़े हैं। इस सरकारी एजेंसी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि पबजी गेम में कुछ दृश्य इस्लाम विरोधी होते हैं। जिनको पाकिस्तान में इजाजत नहीं दी जा सकती है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group