भादर-अमेठी।
प्रदेश के आला मुख्यमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए पर काम कर रहे हैं ।लेकिन अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है ।जिससे आए दिन सामूहिक दुराचार की घटनाएं होती रहती है इस तरह की घटनाओं से क्षेत्रवासियों का कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करना लाजमी है ।मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के भक्ति का पुरवा एवं ढेमा गांव का है ।उक्त की नाबालिक लड़कियों से दुराचार की घटनाएं हुई ।आखिर रात्रि गश्त लगा रही पुलिस अपनी ड्यूटी निभाती हैं या बंद कमरे में आराम करते हैं ।जिससे इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं ।पहली घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के भक्ति का पुरवा गांव की है ।जहां बर्मा की एक नाबालिग लड़की के साथ कई लोगों ने सामूहिक दुराचार करके जंगल में छोड़ दिया। इस घटना में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है ।
जबकि दूसरा मामला भैंसहा मजरे ढेमा गांव का है। जहां की एक युवती के साथ गांव के एक युवक ने पिछले तीन चार महीनों से दुराचार किया ।जिससे युवती गर्भवती हो गई है। शादी का दबाव बनाने पर युवक बार-बार मना कर रहा है ।प्राप्त सूचना के अनुसार युवक और युवती को डायल 112 नंबर थाने ले गई। इस बारे में जब पीपरपुर एस ओ संतोष सिंह के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन लगातार नेटवर्क से बाहर बता रहा था । पीपरपुर थाना क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है अभी 2 दिन पहले भादर बाजार में तीन घरों में चोरी हुई थी ।लूट और दुराचार की घटनाओं से क्षेत्र वासियों में दहशत है ।आखिर रक्षक पुलिस कौन सी ड्यूटी करती है। जिससे क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जिस तरह से घटनाएं बढ़ रही हैं उससे पीपरपुर थाने को जल्दी ही नंबर वन का दर्जा मिल जायेगा।
No comments
Post a Comment