हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर-अमेठी।
कोरोना वायरस महामारी का भय जितना लोगों को सता रहा है। सरकार के फरमान पर लगा लाक डाउन में लोग अपने घरों से ना निकले। वहीं उत्तर प्रदेश के बिजली बिभाग ने लाक डाउन में बिजली की बार बार खराबी के वजह से गाँव के लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। जिससे लोग हैरान व परेशान हो रहे हैं । सरकार के राहत पहुंचाने का यह तरीका क्षेत्रवासियों को रास नहीं आ रहा है। त्रिसुंडी गाँव मे 4 महीने से खम्भा टूटा पड़ा है व तार जल गया जिससे विजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित है।
ट्रांसफॉर्मर को एक वर्ष पहले ही लगाया गया था। उज्वला योजना से लगी नई लाइन रास्ते मे तार व पोल के टूट जाने से लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उज्जवला योजना के तहत बनाई गई लाइन अभी विभाग को हैन्ड ओवर नहीं हुई है ।जिससे गिरे हुए तारों को सुधारने का काम हम लोग नहीं कर सकते। हिमगिरी हुए तारों का सुधारने का काम अमेठी मुख्यालय विद्युत कर्मचारियों का है जबकि रामगंज का क्षेत्र सुल्तानपुर के अंतर्गत आता है ।विभागीय अड़चन होने के कारण विद्युत की सप्लाई नहीं हो पा रही है। गाँव के दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने खम्भा टूटने की शिकायत दूरभाष पर कर चुका हूँ । 2 जिलों में विद्युत का नियंत्रण होने के कारण क्षेत्रवासी हैरान और परेशान हैं।
भादर-अमेठी।
कोरोना वायरस महामारी का भय जितना लोगों को सता रहा है। सरकार के फरमान पर लगा लाक डाउन में लोग अपने घरों से ना निकले। वहीं उत्तर प्रदेश के बिजली बिभाग ने लाक डाउन में बिजली की बार बार खराबी के वजह से गाँव के लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। जिससे लोग हैरान व परेशान हो रहे हैं । सरकार के राहत पहुंचाने का यह तरीका क्षेत्रवासियों को रास नहीं आ रहा है। त्रिसुंडी गाँव मे 4 महीने से खम्भा टूटा पड़ा है व तार जल गया जिससे विजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित है।
ट्रांसफॉर्मर को एक वर्ष पहले ही लगाया गया था। उज्वला योजना से लगी नई लाइन रास्ते मे तार व पोल के टूट जाने से लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उज्जवला योजना के तहत बनाई गई लाइन अभी विभाग को हैन्ड ओवर नहीं हुई है ।जिससे गिरे हुए तारों को सुधारने का काम हम लोग नहीं कर सकते। हिमगिरी हुए तारों का सुधारने का काम अमेठी मुख्यालय विद्युत कर्मचारियों का है जबकि रामगंज का क्षेत्र सुल्तानपुर के अंतर्गत आता है ।विभागीय अड़चन होने के कारण विद्युत की सप्लाई नहीं हो पा रही है। गाँव के दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने खम्भा टूटने की शिकायत दूरभाष पर कर चुका हूँ । 2 जिलों में विद्युत का नियंत्रण होने के कारण क्षेत्रवासी हैरान और परेशान हैं।
No comments
Post a Comment