सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर कोतवाली में बुधवार को एक लूटकांड का खुलासा करने एएसपी पहुंचे। किसी सवाल पर अचानक वे भड़क गए और मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद एएसपी उत्तरी राजीव दीक्षित की फजीहत शुरू हो गई।
अनुशासन वाले पुलिस महकमे के एक बड़े अधिकारी का अभद्र भाषा शैली से महकमे की किरकिरी होने लगी। इससे एएसपी राजीव दीक्षित बैकफुट पर आ गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कहते सुने जा रहे हैं कि बदइंतजामी को लेकर वे नाराज थे। इसलिए कह दिया। मीडिया कर्मियों को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था।
दरअसल प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया कर्मियों पर आईडी लगाने को लेकर भड़के गए थे।
No comments
Post a Comment