हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
०2022 में उप्र मे बनेगी सपा सरकार- जयसिंह
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47वे,जन्मदिवस के अवसर पर समाजवादी छात्रसभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में किसानो व गरीबों के बीच जोहलवापार अमेठी में केक काटकर व वृक्षारोपण कर उनके अच्छे स्वास्थ्य,दीर्घायु की कामना कर मनाया गया।
(फोटो-समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जन्मदिन पर पौधरोपण करते जय सिंह यादव)
(फोटो-केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाते सपा नेता ग्रामीणों के साथ)
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव प्रताप यादव ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव इस देश के करोड़ो गरीबों, किसानो,छात्र -नौजवानों,मजदूरो,ब्यापारियों ,वंचितो,शोषितों,बेसहारों हर वर्ग के लोगो के रहनुमा है। वे करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करते हैं !
मा.अखिलेश यादव जी एक कुशल नेता के साथ साथ नेकदिल इंसान है। उनकी लोकप्रियता और विकास कार्यों की गाथा ने विश्व मे अलग कीर्तिमान स्थापित किया है । हमेशा समाज की पंक्ति में खड़े अन्तिम ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं । वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों,कमरतोड़ मंहगाई ,बढ़ती बेरोजगारी, हत्या, लूट, बलात्कार,लोगो के पुलीसिया उत्पीड़न से जनता ऊब चुकी है। वह पुन:समाजवादी अखिलेश की सपा सरकार चाहती है ।
सपा सुप्रीमो मा.अखिलेश यादव जी के विकास कार्यों ,नीतियों एंव सिद्धांतों को हम लोग जन-जन तक पहुंचाकर 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाकर अखिलेश यादव को पुनःमुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे ।
जिससे हर वर्ग के लोगो को उनका हक अधिकार मिल सके,उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके। इस मौके राजामान सिंह, सुरेश कश्यप, कुंदन सरोज, हेमराज मौर्या, संजीव कश्यप, निजाम, सतीशगुप्ता, अंकुर, तुलसी यादव, लवकुश, राजा तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे ।
अमेठी।
०2022 में उप्र मे बनेगी सपा सरकार- जयसिंह
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47वे,जन्मदिवस के अवसर पर समाजवादी छात्रसभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में किसानो व गरीबों के बीच जोहलवापार अमेठी में केक काटकर व वृक्षारोपण कर उनके अच्छे स्वास्थ्य,दीर्घायु की कामना कर मनाया गया।
(फोटो-समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जन्मदिन पर पौधरोपण करते जय सिंह यादव)
(फोटो-केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाते सपा नेता ग्रामीणों के साथ)
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव प्रताप यादव ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव इस देश के करोड़ो गरीबों, किसानो,छात्र -नौजवानों,मजदूरो,ब्यापारियों ,वंचितो,शोषितों,बेसहारों हर वर्ग के लोगो के रहनुमा है। वे करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करते हैं !
मा.अखिलेश यादव जी एक कुशल नेता के साथ साथ नेकदिल इंसान है। उनकी लोकप्रियता और विकास कार्यों की गाथा ने विश्व मे अलग कीर्तिमान स्थापित किया है । हमेशा समाज की पंक्ति में खड़े अन्तिम ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं । वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों,कमरतोड़ मंहगाई ,बढ़ती बेरोजगारी, हत्या, लूट, बलात्कार,लोगो के पुलीसिया उत्पीड़न से जनता ऊब चुकी है। वह पुन:समाजवादी अखिलेश की सपा सरकार चाहती है ।
सपा सुप्रीमो मा.अखिलेश यादव जी के विकास कार्यों ,नीतियों एंव सिद्धांतों को हम लोग जन-जन तक पहुंचाकर 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाकर अखिलेश यादव को पुनःमुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे ।
जिससे हर वर्ग के लोगो को उनका हक अधिकार मिल सके,उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके। इस मौके राजामान सिंह, सुरेश कश्यप, कुंदन सरोज, हेमराज मौर्या, संजीव कश्यप, निजाम, सतीशगुप्ता, अंकुर, तुलसी यादव, लवकुश, राजा तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments
Post a Comment