हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
० पल्लवी सिंह ने अमेठी तहसीलदार पद पर पुनः कार्यभार संभाला
अमेठी।
० पल्लवी सिंह ने अमेठी तहसीलदार पद पर पुनः कार्यभार संभाला
कोविड-19 महामारी मै राजस्व कर्मियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
(फोटो- कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देते एसडीएम योगेंद्र सिंह)
आज मध्यान्ह 4:00 बजे तहसील सभागार अमेठी में कोरोनावारियर के रूप में 165 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अमेठी योगेंद्र सिंह तहसीलदार पल्लवी सिंह, नायब तहसीलदार, स्टोनो दया शंकर सहित राजस्व विभाग के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।
(फोटो- मीटिंग में प्रतिभाग करते कोरोना योद्धा)
मुसाफिर खाना में तैनात पल्लवी सिंह का स्थानांतरण तहसील अमेठी में किया गया। वहीं पर अमेठी तहसील में तैनात रहे घनश्याम भारती को गौरीगंज तहसील की जिम्मेदारी दी गई ।तहसील तिलोई में तैनात श्रद्धा सिंह की तैनाती मुसाफिरखाना तहसीलदार के पद पर की गई। आज मध्यान्ह 4:00 बजे तहसीलदार पल्लवी सिंह ने अमेठी में कार्यभार ग्रहण किया तथा कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
No comments
Post a Comment