देश

national

सुल्तानपुर: प्रशासन कर रहा प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी का बचाव, नाबालिक बच्चों से मनरेगा में काम कराने का मामला

सुल्तानपुर
  • Tuesday, June 23, 2020 6:15 PM पर इंडेविन टाइम्स के आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी पोर्टल पर सम्बंधित समाचार को प्रकाशित किया गया था। 
  • June 23 को प्रकाशित न्यूज़ का लिंक - https://www.indevintimes.com/2020/06/MNREGA-work-being-done-with-minor-children-in-Dubeepur-block-of-Sultanpur-district.html
  • कई अन्य समाचार पत्र में भी सम्बंधित समाचार का हुआ था प्रकाशन 
  • व्हाट्सप्प के माध्यम से निम्न अधिकारियों के अधिकृत व्हाट्सप्प नंबर पर भेजी गई थी न्यूज़ 
  1. Commissioner Faizabad Division
  2. District Magistrate - Sultanpur
  3. Chief Development Officer
  4. Additional District Magistrate
  5. District Development Officer
  6. District Information Officer
  7. District Social Welfare Officer
  8. Sub Divisional Magistrate(Sadar)
  9. Tehsildaar(Sadar)
  • अभी तक नहीं की गई कोई भी उचित कार्यवाही 
  • मामले की लीपापोती में लगे कुछ अधिकारी 
  • प्रशासन कर रहा प्रधान, प्रधानपति और ग्राम विकास अधिकारी का बचाव
मामला विकास  खंड दुबेपुर के सोन का पुरवा मजरे नोनरा गांव का है। जहां की मौजूदा प्रधान  कलावती यादव व उनके पति राम मनोरथ यादव तथा ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से नियम कानूनों को ताक पर रखकर तालाब का नवीनीकरण काम कराया गया । जिसमें नाबालिक बच्चे से मजदूरी कराई गयी। नाबालिक बच्चों से मजदूरी कराना अपराध है फिर भी सब कुछ जानते हुए ग्राम प्रधान कलावती द्वारा उन्हें तालाब की खुदाई में लगाया। 
जिला प्रसाशन को इस घटना क्रम की पूरी जानकारी दी गयी, जिसके फोटो वीडियो साक्ष्य के तौर पर मौजूद हैं , फिर भी जिला प्रसाशन चुप्पी साधे बैठा हुआ हुआ क्यूंकि नीचे के कुछ अधिकारी इस मामले को रफादफा करने में लगे हुए हैं। 

इंडेविन टाइम्स जिला अधिकारी सुल्तानपुर से अपील करता है कि इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे कोई भी बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम की धज्जियाँ न उड़ा सके। 

जनहित में इंडेविन टाइम्स इस खबर को तब तक प्रकाशित करता रहेगा, जब तक सम्बंधित अधिकारी इस मामले में कार्यवाही नहीं करेंगे। 

व्हाट्सएप्प के माध्यम से अधिकारियों को भेजी गई न्यूज़ का स्कीनशॉट 





Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group