देश

national

यूपी: 24 घंटे में रिकॉर्ड 2250 नए मरीज बढ़े, 38 संक्रमितों की मौत

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। बीते 24 घंटे चित्रकूट और जालौन को छोड़कर अन्य 73 जिलों में 2250 मरीज बढ़े, जो अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49,247 हो गई है। 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1146 पहुंच गया है। राज्य के कोविड अस्पतालों में 18,256 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 29,845 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 44,123 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल की जांच हो चुकी है। 5-5 सैंपल के 3,046 पूल और 10-10 सैंपल के 323 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई। अब तक सर्विलांस से 30,784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सर्विलांस किया गया है। जिसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं।
लखनऊ में सर्वाधिक मरीज मिले
लखनऊ में 392, कानपुर नगर में 168, गौतमबुद्धनगर में 125, झांसी में 104, प्रयागराज में 100, गोरखपुर में 89, गाजियाबाद में 79, वाराणसी में 73, हरदोई में 68, शाहजहांपुर में 58, संभल में 52, सिद्धार्थनगर, बरेली में 48-48, इटावा में 45, शामली में 41, अलीगढ़ में 40, कन्नौज में 39, मेरठ में 37, मुजफ्फरनगर में 36, रामपुर, बुलंदशहर में 32-32, जौनपुर में 30, रायबरेली, बांदा में 28-28, देवरिया में 27, हापुड़, कासगंज में 23-23, फतेहपुर में 22, बिजनौर, बदायूं में 21-21, आगरा में 20, उन्नाव में 19, मैनपुरी में 17, अमरोहा, मिर्जापुर में 14-14, बाराबंकी, महाराजगंज में 12-12, गाजीपुर, प्रतापगढ़, सीतापुर में 11-11, सहारनपुर में 10, अयोध्या, औरैया में 09-09, सुल्तानपुर, भदोही, बागपत, महोबा में 08-08, मुरादाबाद, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, ललितपुर में 07-07, आजमगढ़ में 06, मथुरा, लखीमपुर खीरी, हमीरपुर में 05-05, फिरोजाबाद, बहराइच, एटा, संतकबीरनगर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद में 04-04, बलिया, हाथरस में 03-03, अमेठी, अंबेडकरनगर, कौशांबी, बलरामपुर में 02-02, सोनभद्र में एक रोगी मिला है। 
यहां हुई 38 रोगियों की मौत
कानपुर नगर में 08, बरेली में 04, रामपुर में 03, हमीरपुर, बलिया, गोंडा, संभल, प्रयागराज, लखनऊ में 02, महोबा, झांसी, वाराणसी, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, भदोही, महाराजगंज, इटावा, गोरखपुर, बहराइच, जौनपुर में 01-01 रोगी की मौत हुई है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group