प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गुरुवार को यूजीसी की गाइडलाइन का हवाला देते हुए 30 सितंबर के बाद स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने का आदेश राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को जारी कर दिया गया है।
प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष एवं पीजी और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के लिए करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इविवि ने पहले से ही 17 अगस्त से परीक्षा कराने की तैयारी की थी लेकिन अब यूजीसी का स्पष्ट आदेश आने के बाद तय तिथि से परीक्षा कराई जा सकती है। इविवि एवं कॉलेजों के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के 15 हजार छात्रों को परीक्षा देनी होगी।
इससे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा 17 अगस्त से कराने की तैयारी की थी। इस पर कुलपति संग परीक्षा नियंत्रक की बैठक भी हो चुकी है। लेकिन ठोस निर्णय नहीं लिया गया था। बैठक में यह भी चर्चा हुई थी कि प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को सीधे अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा।
सरकार ने भी विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी की
कोरोना संकटकाल के चलते उत्तर प्रदेश में पिछड़ते शैक्षिक सत्र को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया। कोरोना महामारी के चलते फाइनल इयर और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को छोड़कर बाकी परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यूजीसी की एडवायजरी के मुताबिक, राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में फाइनल ईयर या सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर के बाद ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मिश्रित तरीके से संपन्न कराई जाएंगी।
No comments
Post a Comment