फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हुए हैं। कार सवार शिकोहाबाद से धातरी जा रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। जबकि, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
यह हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर नौशहरा पुल के पास हुआ है। थाना सिरसागंज क्षेत्र के धातरी सुम्मेरपुर निवासी 28 साल के देशराज और 40 साल के हरिमोहन, 16 साल के गोविंद, 35 साल के शीलेंद्र कार में सवार होकर शिकोहाबाद से अपने गांव जा रहे थे। लेकिन नौशहरा पुल के पास बालू लाेडेड ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे में देशराज और हरिमोहन की मौके पर मौत हो गई। आसपास रहने वालों ने पुलिस को सूचना देते हुए रेस्क्यू शुरू किया। गोविंद और शीलेंद्र बुरी तरह घायल हुए थे। दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया है।
No comments
Post a Comment