देश

national

व्यापार मंडल के सदस्य दुकानदारों द्वारा उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

भादर/अमेठी।

क्षेत्र की बाजारों में बड़ी दुकानों पर नहीं दिख रहा है कोरोना का भय।बड़े दुकानदार शोसल डिस्टेंस के प्रति  लापरवाही बरत रहे है।जिसका खामियाजा दुकानदार व उनके परिवार के साथ ग्राहकों को भी भुगतना पड़ सकता है। 

    कोरोना जैसी भयावह बीमारी से पूरा प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बिश्व जूझ रहा है।अभी तक लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।रामगंज कस्बे में भी मरीज मिल चुके हैं।बावजूद इसके यहां के ब्यापारी इस बीमारी के प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं। कस्बे के  प्रबिजन स्टोर,  क्लाथ हाउस,किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, रासायनिक उर्वरकों की,दुकानों, बेकरी, सब्जियों की दूकान, मेडिकल प्रैक्टिसनर, समोसे व फुल्की की दुकानों पर ग्राहक व दुकानदार बिना मास्क व सैनिटाइजर के भीड़ दिखायी पड़ रही है।व्यापारियों की  दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।जबकि कोरोना का संक्रमण बाजार मे लगातार बढ़ रहा है।प्रशासन भी इससे बेखबर है।कस्बे मे अभी एक ब्यापारी लालजी के परिवार में कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी मिली है।बावजूद इसके इन तमाम दुकानों पर सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।दुकानों में ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेसिंग की ब्यवस्था नहीं है।इस संबंध में रामगंज ब्यापार 

मंडल अध्यक्ष दीपक अग्रहरि ने बताया कि उनके तरफ से हमेशा ब्यापारियों को आगाह किया जाता है ।लेकिन कुछ लोग अभी भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।ऐसे लोगों के बिरूद्ध कार्रवाई होगी।क्षेत्र के रामगंज कस्बा सहित अन्य बाजारों मे कोरोना के प्रति लोग जागरूक नहीं दिख रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group