मलीहाबाद।
भारत एवं विदेश के विभिन्न शहरों में कोविड १९ संक्रमण को रोकने के लिये नगर निगमों एवं चिकित्सालयों द्वारा निस्संक्रामक के रूप में होम्योपैथिक दवा सीपिया २०० का छिड़काव कारगर साबित हुआ है। निस्संक्रामकों के प्रयोग से संक्रामक रोगों को रोकने में सहायता मिलती है। हालाँकि इनका प्रयोग कुछ समय के बाद दोहराना होता है।
अत: स्थानीय क्षेत्र में संक्रमण की रोकथाम के लिये ग्राम तिलसुआ में ग्राम प्रधान के सहयोग से सीपिया २०० का छिड़काव किया गया। साथ ही मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते रहने की सलाह दी जा रही है।
वर्तमान परिस्थितियों में उत्पन्न मानसिक तनाव, डर व चिन्ता के प्रबंधन हेतु ब्रह्माकुमारीज़ के पीस आफॅ माइन्ड चैनल (टाटा स्काई-1065,एयरटेल-678,डिश टी०वी०-1087), अवेकनिंग चैनल (टाटा स्काई-1084) एवं वेबसाइट https://www.brahma-kumaris.com/online-services का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही स्थानीय सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी इन्दु से फ़ोन पर प्रात: 9-10 के बीच में मानसिक शांति के लिये निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं।(9918937341)
No comments
Post a Comment