मलिहाबाद थाने के उपनिरीक्षक ने दर्ज करायी रिर्पोट
मलिहाबाद, लखनऊ।
मुख्यमंत्री सहित पुलिस के आला अधिकारियों पर ट्विटर एकाउन्ट से भ्रष्टाचार सहित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के विरूद्ध थाने पर अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
मलिहाबाद थाने मे कार्यरत उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह ने दी गयी तहरीर आरोप लगाया कि उनके ट्विटर एकाउन्ट पर न्यायिक मानवाधिकार परिषद के कोषध्यक्ष अंकित राज (कोरी धीमान) द्वारा मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार, पुलिस उच्चाधिकारियों सहित मलिहाबाद पुलिस पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुये धन उगाही,गलत विवेचना करना लगाया गया है। पुलिस ने उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह की तहरीर पर अंकित राज के विरूद्ध गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर उक्त की तलाश शुरू कर दी गयी है। इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक सियाराम वर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर टीम गठित कर दी गयी है।
No comments
Post a Comment