लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिहाबाद पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत ने बताया कि कस्बा काकोरी निवासी भाजपा नेता स्व० विजय पाल सिंह की किस बीमारी से मौत हुई हैं?इसको लेकर बहुत लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि विजय पाल सिंह की कोरोना की दो दो पैथोलॉजी में जांच हुई।एक ने निगेटिव दूसरे ने पास्टिव रिपोर्ट दी थी।साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी की सरकारी रिपोर्ट भी निगेटिव थी।इससे यह तो साफ हो गया है कि एक रिपोर्ट सही एक गलत है।अगर पास्टिव रिपोर्ट सही है तो उनकी लाश को परिवार को किस आधार पर सौपा गया।अगर निगेटिव रिपोर्ट सही है तो कोरोना मरीजो के वार्ड में भर्ती कर इलाज करने वाले डॉक्टर की गलती से विजय पाल सिंह की मौत हुई है इलाके के हजारों लोग जो विजय पाल सिंह के अंतिम दर्शन करने से वंचित रह गए।उनमें काफी रोष व्याप्त है।यहां तक भाजपा का एक भी नेता विजय पाल सिंह के अंतिम संस्कार में नहीं जा सका।कुछ समाजवादी पार्टी के नेता ही पहुच पाये थे।इलाके के तमाम लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि विजय पाल की कोरोना की दोनों जांच रिपोर्ट में जो भी गलत हो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कठोर कार्यवाही की जाये।साथ ही अजय सिंह चौहान निजी सचिव सुशीला सरोज पूर्व सांसद व जिला सचिव समाजवादी पार्टी लखनऊ ने तथ्यों के आधार पर सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग करता करते हुए जो दोषी हो उनको कठोर दण्ड दीये जाने और पीड़ित परिवार को जो लोग दोषी है उनसे 50 लाख रुपये सरकार वसूल कर दे।और पीड़ित परिवार से गुनहगार लोग माफी मांगे और समाज को यह भरोसा दिलवे।कि ऐसी गलती दुबारा नहीं होगी।
No comments
Post a Comment