देश

national

एडीएशनल सीएमओ की जगह परिवार को बीएचयू ने थमा दिया दूसरे का शव

Wednesday, August 12, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

अंतिम संस्कार के बाद खुला राज

वाराणसी।

 कोरोना काल में बीएचयू की कारगुजारी को लेकर सत्ता दल के साथ-साथ विरोधी भी सवाल उठा रहे हैं। 

बीएचयू प्रशासन का शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है। कोरोना की जद में आए एडिशनल सीएमओ डाक्टर जंगबहादुर की बुधवार तड़के मौत हो गई थी। बीएचयू प्रशासन ने बेटे युद्धवीर राव को इसकी सूचना दी।

   कोरोना संक्रमित होने के कारण शव को देखने की इजाजत परिजनों को नहीं थी। बेटे ने हरिश्चंद्र घाट पर उनका दाह संस्कार किया। दाह संस्कार के दौरान एक और परिवार पहुंचा और लाश की अदलाबदली की बात बताई। बीएचयू की लापरवाही से दंग परिवार ने जब अधजली लाश का चेहरा देखा तो होश उड़ गए। जिसका पिता समझकर युद्धवीर दाह संस्कार कर रहा था, वह  कोरोना से गाजीपुर के केशव श्रीवास्तव का था। 

  केशव श्रीवास्तव के परिजन भी बीएचयू की इस लापरवाही के चलते क्षुब्ध थे। आननफानन में युद्धवीर अपने पिता का शव लेने के लिए बीएचयू भागे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बीएचयू प्रशासन की घोर लापरवाही है। इस मामले में जांच कराई जा रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group