देश

national

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

Tuesday, August 18, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

लखनऊ। 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्श भी विकासदीप बिल्डिंग प्रांगण स्थित मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सादगी से झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय पार्षद सुषील कुमार तिवारी पम्मी और क्लब के संरक्षक मुरलीधर आहूजा, अध्यक्ष एस एम पारी  व क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने झंडा फहरा कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की षुभकामनाएं दी। इस वर्ष चूंकि कोरोना महामारी के चलते सोषल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ख्याल रखा एवं पालन किया गया। इस अवसर पर कुछ वरिश्ठ और युवा छायाकारों/कैमरामैनों को सम्मानित किया गया साथ ही क्षेत्र के नगर निगम सफाई कर्मचारियों के चार सुपरवाइजरों को भी कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पाशर्द सुषील तिवारी पम्मी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सभी स्थानों सुरक्षा के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात  हमारी सेवा में लगे हुए है ऐसे में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान देकर उनकी हिम्मत को सराहा है। क्लब के संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा अभिमान है हमें इसे अन्य त्योहार से अधिक महत्व देना चाहिए। इस समय कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए हमें अपने आजादी के पर्व को सोषल डिस्टेंसिंग और सरकार द्वारा बनायें नियमों के अनुसार ही मनाना चाहिए। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने कहा कि प्रतिवर्श हम स्वतंत्रता दिवस को बहुत धूमधाम से मनाते रहें है लेकिन इस वर्श कोरोना के साथ ही लाॅकडाऊन होने के कारण हमने बहुत ही सादगी से इस दिन को मनाया है, क्योंकि हमें सरकार के बनायें नियमों के साथ सभी की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा सम्मानित किये गये छायाकारों में पचास वर्शो से फोटोग्राफी से जुड़े वरिश्ठ छायाकार प्रेमचंद कल्लू, एज़ाज अली एवं युवा कैमरामैन अनिल सैनी, नगर निगम सफाई कर्मचारी सुपरवाइजरों के साथ ही सुषील कुमार तिवारी पम्मी व मुरलीधर आहूजा को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के वरिश्ठ सदस्य अमरनाथ रावत ने किया। मिनी लाॅक डाऊन एवं सरकार के नियमों का पालन करते हुए अपनी इच्छा से आने वाले लगभग सत्तर छायाकारों, पत्रकारों व देषप्रेमियों ने ध्वजारोहण कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की षुभकामनाएं दी। अन्त में क्लब की कोशाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। मिष्ठान वितरण व स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ छायाकार फूलचदं, आर.बी. थापा, सोमेष गुहा, अनिल सैनी, पृथ्वी अरोरा, विजय गुप्ता, मनु चन्द्रा, अजय षर्मा, महेष दीक्षित, गजेन्द्र सिंह, विनय कुमार, रवि यादव, रवि कष्यप, फैसल खान, रोहित शर्मा, प्रषांत सिंह, कमाल खान, समाजसेवी मालती सिंह, ज्योति किरन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group