इलाहबाद (गौहनिया)।
करोना महामारी के बढते प्रकोप को ध्यान मे रखते हुए इस बार बाढ प्रभावित क्षेत्र को कई छोटे छोटे क्षेत्रो मे बाँटकर कार्य किया जायेगा। बाढ प्रभावित शिविर मे एकत्रित लोगो को सामाजिक दूरी का पालन करवाया जायेगा और डाक्टरो की टीमों के द्वारा सभी का परीक्षण भी होगा।
उक्त बाते श्री अनन्तराम व्दिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भीटा मे बाढ राहत से सम्बन्धित बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि बारा उप जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने कही।उन्होने कहा कि बाढ प्रभावित गाँवो और मनुष्यो का जितना ध्यान दिया जाता है उतना ही ध्यान जानवरो का भी दिया जाना चाहिए। उनको चारा उपलब्ध कराने का कार्य ग्राम प्रधानो को करना होगा।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रपाठी ने गाँव के उपस्थित जनप्रतिनिधियो को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। महाविद्यालय के प्रबन्धक आर डी व्दिवेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महाविद्यालय हमेशा बाढ राहत शिविर बनता रहा है और हमेशा हमने प्रशासन का पूरा सहयोग किया है। इस बार भी महाविद्यालय प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा। बैठक मे सभी जनप्रतिनिधियो ने प्रशासन को पूरा सहयोग करने को कहा।कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ अम्बिका पाण्डेय ने किया तथा संचालन पं हरीराम त्रिपाठी ने किया। इस बैठक मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी विशेष रूप से शंकर लाल केशरवानी , विद्याधर द्विवेदी, सतीश केशरवानी, राजेन्द्र द्विवेदी,राम अजोर यादव,बब्नन सिह,सत्येन्द्र प्रताप सिह, जगदीश निषाद, मंजू व्दिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment