खुशी में दीपों से सजा चन्द्रशेखर चबूतरा, हनुमान मंदिर
लोकतन्त्र सेनानी 5 अगस्त की रात तक मनाएंगे दीपावली
लखनऊ।
लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति के संरक्षक विधानपरिषद सदस्य श्री यशवन्त सिंह ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम सकल विश्व के पालक हैं, तारक हैं, उद्धारक हैं। पावन अयोध्या में उनकी जन्मभूमि पर भव्यमन्दिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने वाला शिलान्यास सबके लिए गौरव की बात है। इसी गौरवशाली खुशी को व्यक्त करने के लिए तीन अगस्त से लोकतन्त्र सेनानी पूरे सूबे में दीपावली मना रहे हैं, जो 5 अगस्त तक की रात तक मनेगी, जिसे व्यक्त करने के लिए लखनऊ में चन्द्रशेखर चबूतरा, हनुमान मंदिर, आज़मगढ़ में श्री चन्द्रशेखर ट्रस्ट, हस्तिनापुर में प्राचीन जयन्ती माता मन्दिर और पाण्डेश्वर महादेव मंदिर को दीपों से सजाया गया है।
No comments
Post a Comment