लखनऊ।
काकोरी लखनऊ काकोरी नगर पंचायत के नई बाजर स्थित अमानत पैलेस में काकोरी ईदगाह कमेटी के चेयरमैन एवं नगर पंचायत काकोरी के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय कामिल खान के भाई स्वर्गीय सगीर अहमद के इंतकाल पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा का आयोजन ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी रिटायर्ड अध्यापक शकील अहमद ने किया शकील अहमद ने बताया कि स्वर्गीय सगीर अहमद खान बहुत ही नेक दिल ईमानदार और प्रबुद्ध व्यक्ति थे उन्होंने काकोरी कस्बे के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी शांति भाईचारा एवं आपसी सद्भाव के बहुत सारे काम किए हैं वह सदैव काकोरी वासियों के दिल में अमर रहेंगे शोक सभा की अध्यक्षता अतीक अहमद खान ने की और स्वर्गीय सगीर अहमद खान के सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला शोक सभा में मुख्य रूप से जमील अहमद, रियाज अहमद, हाजी अब्दुल मन्नान, कमाल अहमद, रईस अहमद, मुफ्ती मोहम्मद तैयब, अब्दुल रहीम ऐनुल हैदर उर्फ जिया मियां की दुआ में सम्मिलित होकर दुआ में शामिल हुए शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने उनके बेटे डॉ मोनिस व उनके परिवार को हमदर्दी जाहिर करते हुए उनको सांत्वना दी।
No comments
Post a Comment