बीच धार में फंसे विधायक व एस डीएम
रेउसा (सीतापुर)।
बाढ़ क्षेत्र में शारदा नदी के टापू पर बसे ग्राम अंदपुरा गोसाईपुर के बाढ़ पीडि़त काफी दिनों से राशन की आस देख रहे थे। इन दोनों गांव की स्थिति बहुत भयावह है। वहां मगरमच्छ जंगली जानवरों का भयंकर खतरा है। राशन, शौचालय की बेहद समस्या है लोग भूख से तड़प रहे हैं। इसकी जानकारी जब विधायक ज्ञान तिवारी को हुई तो वह तहसील के अफसरों व कर्मियों के साथ इन दोनों गांव को रवाना हुए । विधायक उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, विधायक प्रतिनिधि प्रधान व अन्य कर्मचारी इन दोनों गांव को रवाना हुए । शुरू में ही पहले इस्तेमाल में इंजन फं स गया। काफी मशक्कत के बाद जब इंजन नहीं सही हो सका तो दूसरे इस्तेमाल को बुलाया गया। इस स्टीमर पर यह लोग सवार होकर जब गांव को जा रहे थे तो शारदा की बीच धार में अचानक इस्टीमर पलटते हुए बचा स्टेबल को संभालने के दौरान यह स्टीमर बालू के ढेर से जा टकराया। बीच धार में अचानक इंजन बंद हो जाने से व स्टमक में पानी भरने से लोग घबरा गए। अधिकारी कर्मचारियों के होश उड़ गए अन्य लोग भी दहशत में आ गए सभी लोग भगवान को याद करने लगे तत्काल इसकी सूचना वहां बड़ी नाव व पीएसी के गोताखोरों को दी गई। पीएसी कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर बीच धार से विधायक के इस्तेमाल को बड़ी मशक्कत व कठिनाई के बाद मुख्यधारा मिला सके इस दौरान वहां का दृश्य बेहद डरावना व भयावह था नदी की लहरें और मगरमच्छों के दिखाई देने से लोग काफी सकते में थे अधिकारी भी काफी डरे हुए थे लेकिन विधायक ने सभी को साहस दिलाते हुए हनुमान चालीसा व भगवान राम का नाम लेते हुए जयकार करते हुए प्रभु की कृपा से सुरक्षित निकाल पाए और राहत सामग्री लेकर बाढ़ पीडि़तोंं के बीच पहुंचे वहां उन्होंने बाढ़ पीडि़तोंं को राहत सामग्री का वितरण किया। उनकी कठिनाइयों को सुना उनकी कठिनाइयां देखकर सभी की आंखों में आंसू आ गए इन दोनों गांवों की हालत बेहद खराब है लाइट के दर्शन नहीं हो रहे हैं मिट्टी का तेल है नहीं शौचालय जाने के लिए कठिनाई है पेयजल का गंभीर संकट है खाने पीने की बेहद समस्या है। ऊपर से जंगली जानवरों का खतरा इन सब को डरा रहा है विधायक ने सभी की समस्याओं को सुना आश्वस्त किया कि किसी भी हालत में बाढ़ पीड़ितों को कठिनाई नहीं होने दी जाएगी जैसे ही इसकी जानकारी मिली है बाढ़ पीड़ितों के बीच में आया हूं । जो समस्याएं हैं उनका 2 दिन में समाधान कराया जाएगा। घाघरा की बीच धारा में फंसे विधायक ज्ञान तिवारी, एसडीएम, तहसीलदार, ओमप्रकाश मिश्र, अशोक बाजपेई आदि लोग घंटे भर बाद सुरक्षित निकले। टापू पर बसे अँधपुर, गोसाईपुर के बाढ़ पीडि़तों को राशन वितरित करने गये थे।
No comments
Post a Comment