लखनऊ।
उत्तर प्रदेश अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर शासन से मिले निर्देशों के क्रम में यूपी के लखनऊ जिले के ग्रामीण एसपी आदित्य लंगेह ने पुलिस के जवानों के साथ मलिहाबाद कस्बे में पैदल गस्त किया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने स्वयं लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनसे कानून व्यवस्था के मामले पर बातचीत की।
बता दें कि शासन से प्रदेश भर में शांति बनाए रखने की अपील की गई है। इसके मद्देनजर लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह ने मंगलवार की शाम को अधीनस्थ अफसरों और पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त किया। पैदल गश्त कर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था परखी और लोगों से सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित करते हुए एसपी ने उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का प्रयास किया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग भी की।
इसके अलावा उन्होंने मातहतों को अवांछनीय तत्वों, आपत्तिजनक गतिविधियां, छेड़ खानी आदि करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।
गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद नईम उल हसन थाना प्रभारी सियाराम वर्मा अपराध निरीक्षक वहीद अहमद वाहनी पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।
No comments
Post a Comment