लखनऊ।
समाजवादी पार्टी ने मलिहाबाद विधानसभा में अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा मे समाजवादी अधिवक्ता सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में अधिवक्ता राम सिंह को समाजवादी अधिवक्ता सभा का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जयंत सिंह जयंत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश में अधिवक्ता राम सिंह को समाजवादी अधिवक्ता सभा का मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
उन्होंने कहा कि राम सिंह हमेशा से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहें और पार्टियां उम्मीद करती है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में काम करेंगे ।
मनोनयन पत्र लेते हुए राम सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का तथा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह जयंत का आभार प्रकट किया तथा कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे तथा पार्टी इस बार भारी बहुमत से सरकार बनाएगी ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री जय सिंह जयन्त जिला अध्यक्ष, सब्बीर खान,रासिद अली,अधिवक्ता अंजनी प्रकाश जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा,सिदार्थ आनन्द जिला महासचिव, मो,फरीद खान,इजहार अहमद,सर्वेश यादव,अमनकुमार,विजय यादव,दीपक सिंह,मो अम्मार,रामशंकर गौतम संत कुमार गौतम, आदित्य नारायण द्विवेदी, अनिल कुमार,सम्राट सिंह,सर्वेश सैनी,कपिल,रिलेश,आदि भारी तादात में अधिवक्ता साथी व गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments
Post a Comment