देश

national

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई गोष्ठी

Monday, August 17, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

सीतापुर। 

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने आगामी दिनों में मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को गोष्ठी कर उन्हें शासन द्वारा कोविड.19 प्रोटोकाल के दृष्टिगत जारी निर्देशों से अवगत कराया एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस इस समय काफी तेजी से फैल रहा है तथा जनपद सीतापुर के साथ.साथ अन्य पड़ोसी जनपदों में भी बड़ी संख्या में मरीज प्रतिदिन निकल रहे हैं। इसलिये हम सभी को पहले से अधिक सावधान रहते हुये त्यौहार का मनाये जाने की आवश्यकता है। हम सभी को सामाजिक दूरी रखते हुये कोविड.19 के प्रोटोकाल का शतप्रतिशत पालन करना होगा। किसी भी प्रकार से भी? एकत्रित करना एवं जुलूस आदि निकालना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव के दृष्टिगत हम लोग होली, ईद, दुर्गा पूजा, रक्षाबन्धन, सावन आदि त्यौहारों को सांकेतिक रूप से अपने घरों में मना रहे हैं। इसी प्रकार हमें मोहर्रम के त्यौहार को भी सांकेतिक रूप से घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये मनाना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा सभी तथ्यों पर गम्भीरतापूर्वक विचार करने के उपरान्त गाइडलाइन जारी की गयी है इसलिये हम सभी को इसका शतप्रतिशत पालन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि निश्चित रूप से सभी त्यौहार या सामाजिक उत्सव किसी न किसी अच्छाई के लिये हैं लेकिन समय की मांग यह है कि हम निर्देशों का पालन करेंए जिससे आगे चलकर कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी गाइडलाइन हम लोगों के बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी की गयी है इसलिये हम सभी को इनका शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरीके से जनता की सेवा के लिये तैयार है तथा आवश्यक व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group