देश

national

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निजी संस्थानों ने शुरू किया जागरूकता अभियान

Monday, August 10, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

 

मलिहाबाद। 

शहरों के बाद अब ग्रामीणों क्षेत्रो में भी कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है। गांवो में इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पहले से की जागरूकता कार्यक्रम शुरू किये थे। गांवो में संक्रमण का स्तर न बढ़ने पाए इसके लिए अब निजी संस्थानों ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिए है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संस्था के कर्मचारी गांव -गांव जाकर दो गज की दूरी माक्स बहुत जरूरी,कोरोना को हराना है हाथ मुँह धोना है जैसे स्लोगनों के माध्यम से लोगों में जगरूकता फैलाने का काम कर रहे है। साथ ही वह लोगो शोसल डिस्टेंसिग,सेनेटाइजर इस्तेमाल तथा समय समय पर हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रहे है। रविवार को विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वात्सल्य वॉटर ऐड द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव जगरूकता अभियान चलाया गया। संस्थान की वालिंटियर प्रिया निगम ने बताया कि संस्थान की तरफ से शुरू किया गया यह जागरूकता अभियान विकास खण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा। जिसमे विशेष कर महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव तथा साफ सफाई के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया इस दौरान संस्थान की तरफ से घर उपयोग होने वाली एक किट भी दी जा रही है। किट में मंजन,ब्रेस,साबुन,कंघा,सैनेटरी नैपकिन तथा एक डोंगा स्टील का डंडी युक्त है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले सप्ताह में खड़ता,पुरवा,तिलसुवा,मुजासा व सदरपुर गांवो में जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group