सीतापुर।
उर्वरक की किल्लत को लेकर महीनों से उठ रही किसानों की मांग को लेकर सांसद रेखा वर्मा ने जिलाधिकारी से वार्ता कर किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए जाने की बात कही। साथ ही सांसद ने कहा कि खाद में हो रही बिचौलियों की सहभागिता पर लगाम लगाए जाने के साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। धौरहरा सांसद रेखा वर्मा ने यूरिया खाद की किल्लत की जानकारी पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। अवगत कराते हुए कहा जनपद में खाद का बफर स्टॉक लगाए जाने के साथ ही यह भी लिखा कि सीतापुर जनपद में किसान खेती पर आधारित है। किसानों को यूरिया नहीं मिली तो जनपद के किसानों की धान की फसल खराब हो जाने की संभावना बढ़ जाएगी। साथ ही किसान निजी दुकानदारों के शोषण के शिकार हो जाएंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मुख्यालय ही नहीं जनपद के सभी सरकारी गोदामों में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता निर्धारित हो। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा यूरिया खाद की किल्लत को लेकर संबंधित विभागों के साथ वार्ता कर शीघ्र ही निराकरण कराए जाने की बात कही। यह जानकारी संसदीय कार्यालय के पीएसओ ने दी।
No comments
Post a Comment