कानपुर।
एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज,कानपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा phyedusport फेसबुक प्लेटफार्म पर दिनांक 22-28 अगस्त 2020 तक "रिसर्च मेथडोलॉजी एंड स्टेटिस्टिकल एनालिसिस" विषय पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के आयोजन के अंतिम दिन के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ राजीव पांडे, इंडियन कौंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री ,देहरादून रहे। उन्होंने शोध मे "how to write Research paper/Research Article and publish it" विषय पर तकनीकी एवं महत्वपूर्ण बारिकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया,और प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया डॉ.राजीव अब तक 50 से ऊपर कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में देश के कई राज्यो , विश्वविद्यालयो में अपने व्याख्यान दे चुके हैं।
अंतिम दिन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सेन महाविद्यालय प्रबंधतंत्र के संयुक्त सचिव श्री शुब्रो सेन थे,उन्होंने उच्च शिक्षा में शोध एवं सांख्यकी की गुणवत्ता हेतु ऐसे कार्यक्रमों की उपयोगिता पर बल दिया। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के लिए महाविद्यालय के शारिरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष एवं आयोजक सचिव डॉ प्रीति पांडेय जी को धन्यवाद दिया।इस FDP में देश के अतिरिक्त पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कुल100 प्रतिभागियों ने भाग लिया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि एवं सभी मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया एवं डॉ गीता देवी गुप्ता जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता को अपने लिए व शोध के लिए महत्वपूर्ण बताया।डॉ तिलक राज मीना जी ने phyedusports फ़ेसबुक प्लेटफॉर्म पर इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए सेन महाविद्यालय की प्राचार्य एवं आयोजन सचिव को धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति पांडेय,(आयोजन सचिव) असि. प्रोफे. शारीरिक शिक्षा विभाग,ने किया।आयोजन समिति में डा गीतागुप्ता डागार्गी यादव तथा डा प्रीति सिंह ने सहभागिता की
No comments
Post a Comment