देश

national

एसएसपी ने एंटी रोमियो प्रभारियों के साथ की बैठक दीया आवश्यक दिशा निर्देश

Friday, August 7, 2020

/ by Dr Pradeep Dwivedi

गोरखपुर।

पुलिस लाइन मेंस सभागार में सामाजिक दूरी  (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता जनपद के सभी थानों पर तैनात एंटी रोमियो प्रभारियों के साथ बैठक कर कहा कि अब तक छेड़छाड़ की थानों पर दर्ज मुकदमों में क्या स्थिति है 5 दिन के अंदर हमारे कार्यालय को अवगत कराएं की उन मुकदमों में क्या स्थिति चल रही है तथा वादी पक्ष से समय-समय पर वार्ता करते रहे जिससे प्रतिवादी पीड़ित पक्ष को किसी भी प्रकार परेशान ना कर पाए अगर वादी को परेशान किया जाता है तो प्रतिवादी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाए जिससे वादी को न्याय मिल सके। 

इस समय लॉकडाउन की वजह से स्कूल कॉलेज बंद है तो मनचलो द्वारा छेड़छाड़ की गतिविधियां कम हुई है लेकिन लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क  घूम रहे लोगों पर एंटी रोमियो दस्ता कार्यवाही करें जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी अभी तक पुराना संक्रमण महामारी की कोई दवा उपलब्ध नहीं हो पाई है केवल इसकी मास्क और सामाजिक दूरी ही दवा है।इसका पालन आप सभी एंटी रोमियो दस्ता को कराना है जरूरी। साथ में ही हुक्का बारों पर एंटी रोमियो दस्ता निगरानी बनाए रखें जिससे हुक्का बारों पर  असवैधानिक गतिविधियों न  संचालित  होने पाए। बैठक में वाचक प्रथम इंस्पेक्टर सुनील राय वाचक द्वितीय उप निरीक्षक अनिरुद्ध पांडेय सहित थानों पर तैनात एंटी रोमियो प्रभारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group