हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
० प्रदेश में मिलीं प्रथम रैंक
लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता भूगोल के चयन में प्रथम रैंक अमेठी के डां अखिलेन्द कुमार मिश्र मिली। बिकास खण्ड अमेठी के गांव शुकुलपुर मजरे चतुरभुजपुर के डांअखिलेन्द कुमार मिश्र पुत्र हर्ष नारायण मिश्र ने भूगोल प्रवक्ता पद के लिए आवेदन किया था। लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता भूगोल पद पर प्रदेश में पहली रैंक मिली है। डॉ मिश्रा सहायक अध्यापक के पद पर जूनियर हाईस्कूल अम्मरपुर में तैनात रहे। इन्होंने हाई स्कूल शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी से तथा इण्टर श्री रणबीर इण्टर कालेज अमेठी से प्रथम श्रेणी में पास किया। स्नातक और परास्नातक रणबीर रणञजय महाविद्यालय अमेठी से किया। वे गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे। पी एच डी की उपाधि यहीं भूगोल बिभाग के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पांडेय के निर्देशन में किया।
उत्तर प्रदेश में आयोग के भूगोल प्रवक्ता पद पहली रैंक मिलने पर राजकीय डिग्री कालेज प्रयागराज में पाने पर अमेठी के लोगों ने खुशी जाहिर की। डां मिश्रा ने चयन का श्रेय डॉ अर्जुन पांडेय, प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह, डां सतीश राय, डॉ अक्षयबर नाथ तिवारी, डां ज्वलंत कुमार शास्त्री, डॉ सत्य काम आर्य, डॉ लाल साहब सिंह, मनोज कुमार चौरसिया, राहुल भदौरिया, नागेश सिंह, शिव कुमार, प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह, डां अभिमन्यु पाण्डेय आदि गुरु जनों को श्रेय देते हैं। अमेठी जिले के डां के पहली रैंक हासिल होने पर समाज सेवी, शिक्षाविद, पर्यावरण बिद, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी खुशी जाहिर कर बधाई दी है
No comments
Post a Comment