निर्मल सैनी
मलिहाबाद-लखनऊ।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दिलावर नगर गांव में रामविलास रावत की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर किए गए उग्र प्रदर्शन में घायल भतोइया के पप्पू कुरैशी की रविवार को मौत हो गई। मौत के बाद सोमवार को परिजनों ने मुआवजा और शव की मांग को लेकर भतोइया गांव में लखनऊ हरदोई राजमार्ग को जाम कर दिया। 11 सितम्बर को दिलावरनगर में हुए हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा 12 सितम्बर को लखनऊ हरदोई राजमार्ग को जाम कर ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान संदिग्ध हालत में भतोईया गांव के निवासी पप्पू कुरैशी घायल हो गए थे। जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।रविवार देर रात इलाज के दौरान ट्रामा में पप्पी कुरैशी ने दम तोड़ दिया जिससे नाराज़ परिजन व ग्रामीणों ने सोमवार को मुवावजा की मांग को लेकर भतोईया गांव में लखनऊ हरदोई राजमार्ग जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस कप्तान ग्रामीण व उपजिलाधिकारी मलिहाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद व प्रशासन के आला अधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री राहत कोष से मुवावजा,आवास,पेंशन और शादी अनुदान देने का आश्वासन दिया तब परिजन और ग्रामीण शांत हुए तब जाम हटाया और आवागमन चालू हुआ परिवार में पत्नी शाहनाज समेत 2 बेटियां सूफिया और नाजनीन एवं 4 बेटे सलमान,सीबू ,दानिश, सारिम है पप्पू कुरैशी गोश्त की दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषन करता था उसके पास और कोई जमीन जरिया नही है ।
No comments
Post a Comment