लखनऊ
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में शुक्रवार को पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद एक सपा नेता ने खुद को गोली मार ली। खून से लथपथ युवक मौके पर काफी देर तड़पता रहा। सीसीटीवी में यह वाकया कैद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दो घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।
लाइट बनाने का काम करता था असलमजानकीपुरम् विस्तार के सेक्टर तीन निवासी असलम सिद्दीकी लाइट का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर वह अपनी कार से घर आया और गाड़ी खड़ी की। उसने बहुत शराब पी रखी थी। फिर उसने तेज आवाज में गाना बजाया और गाड़ी का गेट खोलकर बाहर निकला। जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने खुद पर तमंचे से ताबड़तोड़ दो राउंड गोली चला दी और गिर पड़ा।
पत्नी के छोड़ जाने से था परेशान
पुलिस ने बताया कि असलम की पत्नी काफी पहले अपने दो बच्चों को छोड़ कर गोरखपुर स्थित अपने मायके चली गई है। उसके जाने के बाद से असलम बहुत परेशान रह रहा था। इसी के चलते वह बच्चों का ख्याल भी नहीं रख पा रहा था। फिलहाल पुलिस इस खुदकुशी में मामले को पारिवारिक कलह से जोड़कर देख रही है।
अवैध तमंचे से की आत्महत्या
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में घटना स्थल से को तमंचा बरामद किया गया है वह अवैध है। जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब इस दिशा में भी जांच करने की बात कह रही है कि आखिर उसके पास ये तमंचा से कहां से आया?
No comments
Post a Comment