निर्मल सैनी - मलिहाबाद
ग्राम सहिंजना में लगभग 10 वर्ष पुराने शंकर जी के मंदिर पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा शिवलिंग को खंडित एवं हनुमान की मूर्ति पर गोबर पोतने की घटना को अंजाम दिया गया है ।
बीते 23 अगस्त को ग्राम पंचायत तरौना के क्षेत्र में देवस्थान बगिया बाबा नाम से स्थिति भगवान भोले नाथ के शिवलिंग को तथा नंदी बाबा की मूर्ति को अवजारो के माध्यम से उखाड़ कर बगल में पानी के भरे गड्ढे में डाल दिया गया था ।कुछ समय पहले पूर्व में अज्ञात अराजक तत्वों ने आपसी सौहार्द बिगाड़ने की थी । कोशिश जिसके विरूद्ध थाना मलिहाबाद में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था ।जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही ना हो सकी ऐसी घटना को दोबारा अंजाम दिया गया। जिसमे क्षेत्र के सभी गांव के लोगों में अत्यंत अधिक आक्रोश भरा हुआ है। अराजकतत्वों द्वारा हिंसा भड़काने की कोशिश आपसी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा सनातन हिंदू धर्म के लोगों को हृदय को गहरी ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया जो की पूर्णता धर्म विरोधी अपराधिक घटना है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता गण व पदाधिकारी तथा आसपास के गांव के अनेक ग्रामीणों का जमावड़ा रहा। साहिजना गांव के ग्राम प्रधान तथा गांव के तमाम वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति रही और शिवलिंग तोड़े जाने का विरोध किया और रहिमाबाद चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति और मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी नईममुल हसन और थाना प्रभारी सियाराम वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर अराजक तत्वों द्वारा मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की इस्पेक्टर मालिहाबद ने कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया।।
No comments
Post a Comment