मुकेश कुमार
काकोरी (लखनऊ)
भू माफियाओं के चलते जमीनी कारोबार मैं धांधली एवं अवैध कब्जा उसी जमीन को अवैध रूप से बेचना यह कार्य तहसील के अंतर्गत भू माफियाओं के द्वारा बहुत तेजी से चल रहा है और इसमें बहुत बड़े-बड़े लोग शामिल हैं । जो करोड़ों रुपए का जमीनी स्तर पर व्यापार कर रहे हैं । वही धांधली का यह मामला सामने नजर आया है । काकोरी थाना क्षेत्र के रहने वाले शाहिद अमीर अब्बासी पुत्र असहद अली काजी गढ़ी काकोरी के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई ।
शिकायतकर्ता का कहना है कि गाटा संख्या 1021 व 1022 को शाहिद आमिर अब्बासी निवासी काजी गढ़ी द्वारा अवैध रूप से विक्रय किया गया है विक्रय में नगर पंचायत की भूमि को विक्रय किया गया है जिसकी जांच तहसीलदार सदर द्वारा की गई है उप जिलाधिकारी सदर द्वारा संबंधित के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आदेशित किया गया है अतः उक्त प्रकरण को देखते हुए शाहिद आमिर अब्बासी पुत्र असहद निवासी काजी गढ़ी काकोरी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई।
No comments
Post a Comment