देश

national

वाराणसी :183 दिनों बाद खुला संकटमोचन मंदिर; रोज दो शिफ्ट में 9 घंटे का समय निर्धारित, माला, फूल और प्रसाद ले जाने पर पाबंदी

Sunday, September 20, 2020

/ by इंडेविन टाइम्स

वाराणसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगभग 183 दिनों के बाद रविवार को प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही भक्त यहां दर्शन कर रहे हैं। सरकार के नियमों का प्रशासन द्वारा पालन कराया जा रहा है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है।

इसके साथ हर श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश के पहले टनल से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालांकि कोर्ट ने टनल पर रोक लगाई है। फिर भी मंदिर प्रशासन द्वारा टनल से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है। मंदिर राेज सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक और शाम 3 बजे से 7.30 बजे तक भक्तों के लिए खोला जाएगा।


माला, फूल और प्रसाद नहीं ले जा सकते
भक्तों को प्रसाद और फूल माला ले जाने पर रोक लगी है। इसके साथ 10 की संख्या में भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर पहले ही खुल चुका था, पर संकटमोचन का दरबार बन्द था। श्रद्धालु राजन तिवारी ने बताया कि संकटहरण हनुमानजी कोरोनाकाल में सभी की रक्षा करें, यही कामना हैं।

भक्त विनोद पाल ने बताया कि हम लोग रोज प्रभु के चौखट तक आते थे और मत्था टेक पूछते थे कि कब दर्शन देंगे। प्रभु का दरबार देखकर मन प्रसन्न हो गया। अनुज केसरी ने बताया कि यहां लोग सुबह भगवान के दर्शन पूजन के बाद ही कार्य शुरू करते हैं। संकट मोचन बाबा तो दुखों से उबारते हैं। पूरा विश्व जिस महामारी से जूझ रहा है उससे प्रभु मुक्ति दिलाए।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group