निर्मल सैनी
मलिहाबाद।
पुलिस ने एक नाबालिग युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद नईम उल हसन व प्रभारी निरीक्षक के कुशल पर्यवेक्षक में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए रहीमाबाद चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति हमराहियों में कांस्टेबल गिरजा शंकर व मोहित कुमार शर्मा के साथ संदिग्ध वाहन व्यक्तियो की चेकिंग हेतु क्षेत्र में मौजूद थे।तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के मुकदमा 388/20 में नाबालिग युवती के साथ बलत्कार करने वाला नामजद अभियुक्त ससपन चौराहे के पास सड़क के बाईं तरफ खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है।पुलिस ने मौके पर जाकर उसे पकड़ लिया पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उनसे अपना नाम वीरेन्द्र उर्फ नीबू पुत्र टेकचन्द्र निवासी ग्राम मुन्नूखेडा मजरा ससपन थाना मलिहाबाद लखनऊ अभियुक्त उपरोक्त को वास्ते पेशी हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।
No comments
Post a Comment