हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
पत्रकार टीवी चैनल के अशोक कुमार श्रीवास्तव के पिता सतीश चंद्र श्रीवास्तव का आसामयिक निधन मंगलवार को संजय गांधी चिकित्सालय मुंशीगंज में हो गया। इनको सामान्य रूप से परेशान हुईं। तो उपचार के लिए ले गये थे। पत्रकार अशोक कुमार श्रीवास्तव अपने पिता सतीश चंद्र श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर पैतृक गांव करौदी (संग्रामपुर ब्लाक) एम्बुलेंस से लाए। गांव में ही अन्तिम संस्कार किया जायेगा। गांव में श्रद्धांजली देने वालों में कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद आसिफ, दैनिक शशांक मेल अमेठी सम्पादक धवन मिश्रा,दैनिक सहारा जीवन अमेठी सम्पादक सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, पत्रकार दैनिक आनंद टाईम्स अखिलेश नारायण मिश्र, सम्पादक दैनिक अमेठी आईना बीपी सिंह, पूर्व प्रधान करौदी मनोज कुमार श्रीवास्तव, आदि सैकड़ों लोगों ने दी। घटना पर दुख जताया। तथा शोक व्यक्त किया। तथा ईश्वर के चरणों में आत्मा को परम पद पाने की कामना की।
No comments
Post a Comment