हरिकेश यादव-संवाददाता( इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
अमेठी जिले के हरदेव नगर खरौना निवासी मास्टर के नाम से मशहूर शिव प्रसाद सोनी का सोमवार सुबह 2:30 बजे निधन हो गया ।उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन की समस्या थी जिसका इलाज अपोलो हास्पिटल लखनऊ में चल रहा था।वे पिछले15 दिन से आई सी यू में थे।डॉक्टर के अथक प्रयास से उन्हें फेफड़े की समस्या से निजात मिल गयी।लेकिन जीवन की जंग हार गए।
(फोटो-शिव प्रसाद सोनी का अंतिम संस्कार करते उनके परिजन)
उनकी मौत का समाचार जानकर परिवार वालों का बुरा हाल था।मास्टर शिव प्रसाद सोनी के तीन पुत्र है जिसमे सबसे बड़े लड़के पवन कुमार सोनी प्रतापगढ़ जिले में प्राथमिक शिक्षक के पद तथा सबसे छोटे बेटे सुनील कुमार टीकरमाफी में जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।पिता की मौत से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल था।शायं 3 बजे उनका अंतिम संस्कार गोमती नदी के किनारे सुल्तानपुर में कर दिया गया।अंतिम संस्कार के समय उमानाथ मिश्रा, बंशीलाल सरोज ,हरिकेश यादव,कपिल देव वर्मा ,राज कुमार गौतम सहित उनके रिश्तेदार व गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment