अन्जनी अग्रवाल 'ओजस्वी'
कानपुर नगर
शिक्षा तरक्की का मूल आधार
शिक्षा भगाता मन का अंधकार
शिक्षा लाती जीवन में उजियारा
इससे बनता व्यक्ति जग में न्यारा
शिक्षा से मिटे लोभ मोह तृष्णा
बन जाए जीवन साक्षर संरचना
विकास की राह पर चलाती शिक्षा
कर्तव्य बोध करा सदमार्ग दिलाती
शिखर पर पहुँचने का करो प्रयत्न
स्वतः मिलेगा वो जो करोगे जतन
बिन शिक्षा मानव पशु फैलाओ बात
शिक्षित नर नारी मिलेगी सौगात
गली मोहल्ले में फैलाओ ये नारा
शिक्षा से मिटेगा सारा अंधियारा
शिक्षित व्यक्ति रहे न अब भूखा
चाहे कितना क्यों न पड़े सूखा
शिक्षा जलते दीपक की वो लौ
पढ़ एक जो पढ़ाये निरक्षर सौ
मानो अन्जनी की सन्देश की बात
बनों बनाओ साक्षर मिटेगा अभिशाप।
No comments
Post a Comment