अमेठी।
अमेठी जिले के भादर विकास खंड अंतर्गत रामगंज पावर हाउस के अंतर्गतग्रा म सभा त्रिसुंडी में बनी नई लाइन के विजली के पोल टूटे पड़े है । अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से गाँव वाले चौपाल में शिकायत भी कर चुके है ।लेकिन विद्युत विभाग के क्षेत्र अधिकारी अभी अनजान है ।आपको बताते चले कि जबसे लाकडाउन हुआ है तबसे ज्यादातर लोगो का कहना है कि अधिकारी को शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी कुम्भ करनी नींद में सोये हुए है।यह कब जागकर लोगों की समस्याओं का निदान करते हैं इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है।
No comments
Post a Comment