लखनऊ।
राजधानी में कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। कई विभागों के माध्यम से उन तक खाद सामग्री, राशन सामग्री पहुंचाई। सामाजिक संस्थाओं में कार्य कर रही है एक ऐसी संस्था है जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है। गत शनिवार रात्रि मानव सेवा परमो धर्मा को साकार करते हुए राजधानी लखनऊ में अष्ट सिद्धि वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा "हमारा संकल्प कोई भूखा ना रहे" अभियान के तहत भारी मात्रा में भोजन के पैकेट का वितरण किया गया वितरण के समय संस्था कि पूरी टीम इस अभियान में गरीबों के भरण-पोषण के लिए प्रयासरत रही तथा संस्था उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। अंकित मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्था हर जरूरतमंद के पास दिन हो या रात में पहुंचेगी और जरूरत की चीजें खाद सामग्री उन सभी जरूरतमंद लोगों उपलब्ध कराएगी।
No comments
Post a Comment