श्रद्धांजलि अर्पित करते सपा नेता सूबेदार यादव व उनके साथी
हरिकेश यादव (संवाददाता इंडेविन टाइम्स)
अमेठी। अधिवक्ता सूबेदार यादव ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। सपा नेता ने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। राजनीति, वित्त, विधि आदि क्षेत्रों के वे विशेषज्ञ थे। अपने लम्बे सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है। वे कुशल प्रशासक और भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। स्वर्गीय मुखर्जी जी का उत्तरप्रदेश के प्रति गहरा लगाव था। जब वे राष्ट्रपति थे तो उन्होंने उत्तरप्रदेश का दौरा किया था। इस अवसर पर वकील खान,बृजेश यादव, राजीव यादव अधिवक्ता,राहुल कुमार व अन्य साथी उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment